देवघर (शहर परिक्रमा)

लगाई जाएगी कर्पूरी ठाकुर जी की आदमकद प्रतिमा

देवघर: आज दिनांक 24.01.2025 को कर्पूरी लोहिया मंच, देवघर द्वारा कर्पूरी चौक पर भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके आदमकद प्रतिमा लगाने हेतु शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान कर्पूरी लोहिया विचार मंच के संरक्षक संजय मंडल ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की राजनीतिक भूमिका भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षर में दर्ज है। मंच के संचालक समाजसेवी सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया जननायक कर्पूरी ठाकुर जी सामाजिक आंदोलन के प्रतीक रहे हैं बिहार एक छोटे से गांव में एक नाई परिवार में जन्मे कर्पूरी जी ने अपने काबिलियत के बल पर बिहार के साथ-साथ पूरे भारत में अपना एक मिसाल कायम किया है, जननायक बनना इतना आसान नहीं था जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने स्वतंत्रता सेनानी, और एक ईमानदार नेता थे, महिलाओ एवं गरीब स्वर्णों को आरक्षण देने वाले प्रथम मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर थे, वे सामंतवादों का विरोध झेलते हुए सभी जाति के गरीबों के मसीहा के रूप में काम करते रहे ,जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने अनेकों ऐसे जनकल्याणकारी कार्य किया है, ऐसे ऐसे ठोस निर्णय लिए हैं जिस निर्णय लेने में आज के राजनेता कतराते हैं जननायक कर्पूरी ठाकुर जी एक बार उपमुख्यमंत्री दो बार मुख्यमंत्री और अनेकों बार विधायक के रूप में जनता का सेवा करते रहे और जब वह इस दुनिया को छोड़ चले तो उनके पास अपने परिवार को देने के लिए एक पक्का मकान तक नहीं था ऐसे ही उन्हें गुदड़ी के लाल नहीं कहा जाता समाज के समतलीकरण हेतु अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर कर्पूरी जी की भूमिका अहम है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहर के प्रबुद्ध चिकित्सा डॉ संजय कुमार ने कहा कि जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी ने पिछड़ों हक के लिए सामाजिक लड़ाई लड़ी और कहा कि उनके पद चिन्हों पर चलना हमारा कर्तव्य है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर फनी भूषण यादव ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के साथ बिताए गए पल से जुड़ी कई बीते को साझा किया।
कार्यक्रम का समापन करते हुए कर्पूरी लोहिया मंच के अध्यक्ष रमनीकांत ठाकुर ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर जी का पूरा जीवन संघर्ष मय रहा और उनकी यादों को जीवित रखने के लिए हमारे मंच द्वारा कर्पूरी चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
इस अवसर पर अनिल चंद्रवंशी, राजकुमार ठाकुर, विपिन ठाकुर, बसंत राऊत,रवि राऊत पूर्व पार्षद, भीम ठाकुर, सुनित कुमार गुप्ता, नेताजी सुभाष जागृति मंच के अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती, संरक्षक दीपू झा, कृष्ण ठाकुर, समाजसेवी सुनील गुप्ता, सपन शाह झामुम नेता सुरेश शाह, जितेंद्र चौधरी, नीरज ठाकुर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *