प्रधानमंत्री के समक्ष यूथ लीडर डायलॉग में प्रस्तुति देकर लौटी डीएवी की आराध्या और माता पिता का किया गया सम्मान
देवघर: विकसित भारत 2047 यूथ लीडर डायलॉग में अपनी प्रस्तुति देकर नई दिल्ली से लौटने के बाद,गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के दसवीं की छात्रा आराध्या प्रिया और उसकी माता प्रियांशु प्रिया और पिता सुमन सौरभ का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री पूरे भारत के युवा को एक मंच पर लाकर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए उनके दृष्टिकोण को जाने। इस प्रतियोगिता को चार भागों में आयोजित किया गया था। प्रथम चरण में क्विज, दूसरे चरण में निबंध, तीसरे चरण में पीपीटी प्रेजेंटेशन के साथ दिल्ली मंत्रालय से आए टीमों के द्वारा प्रतिभागियों का साक्षात्कार शामिल था।तीसरे चरण में इस प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें सभी 10 टॉपिक्स से सिर्फ तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ और अंततः सुपर 30 का चयन चौथे राउंड के लिए हुआ। आराध्या प्रिया सभी चरणों में अव्वल रही और सबसे कम उम्र की यूथ लीडर के रूप में परचम लहराई।
चौथा चरण दिल्ली के भारत मंडपम में 10 से 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ। इसमें प्रधानमंत्री महोदय के समक्ष प्रतिभागियों द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा अपना विजन प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के साथ रात्रि भोज भी किया।आराध्या के पिता ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरेक माता पिता की इच्छा होती है कि उनके बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त करें। आज मेरी बेटी ने ऐसा करके अपने माता पिता को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि हमारे विद्यालय के हरेक विद्यार्थी में असीम क्षमता है। जरूरत है कि वो अपनी प्रतिभा को सकारात्मक रूप से पहचाने और तदनुसार मेहनत कर लक्ष्य को प्राप्त करें।