29 व 30 जनवरी को चौकीदार नियुक्ति के सफल अभ्यर्थियों का होगा शारीरिक जांच
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में चौकीदार सीधी नियुक्ति हेतु दिनांक-22.12.2024 (रविवार) को आयोजित लिखित परीक्षा में प्रकाशित सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जाँच परीक्षा का आयोजन जैप-05 ग्राउण्ड, (चौपा मोड़) मोहनपुर, जिला-देवघर में दिनांक 29.01.2025 एवं 30.01.2025 को किया जाना है। साथ ही शारीरिक जाँच परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जिला के अधिकारिक वेबसाइट www.deoghar.nic.in से https://admitcards.iroams.com/deogharadmitcards एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।