इंटरनेशनल स्कूल ऑफ दुमका में वार्षिक समारोह संपन्न
दुमका: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ दुमका (आई.एस.डी) में वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अमरेन्द्र कुमार यादव, सचिव, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दुमका उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक चंदन कुमार एवं सह-निदेशक कुमार कुंदन भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस भव्य आयोजन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि डॉ. अमरेन्द्र कुमार यादव ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाया।
विद्यालय के निदेशक चंदन कुमार ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आईएसडी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है और छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सह-निदेशक कुमार कुंदन ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
संवाददाता: आलोक रंजन