एसकेएमयू के गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डी.एन. गोराई हुए सेवानिवृत्त
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्नातकोत्तर गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देव नारायण गोराई शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर स्नातकोत्तर गणित विभाग के विद्यार्थियों ने उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. जैनेंद्र यादव, कुलसचिव डॉ.राजीव कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार, वित्त सलाहकार बृजनंदन ठाकुर, विभिन्न संकायों के डीन, विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक व विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित उनके साथ काम कर चुके प्राध्यापकों ने कहा कि डॉ. गोराई काफी मेहनती और विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय शिक्षक हैं। इन सभी ने बताया कि वे सिर्फ विभाग में ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय के बाहर भी विद्यार्थियों को पढ़ाने-लिखाने में जुटे रहते हैं। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू ने भी डॉ.गोराई को उनकी सेवानिवृत्त पर बधाई दी और उनके जीवन में एक नया अध्याय शुरू होने की शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने डॉ. गोराई के सादगी भरे जीवन की चर्चा करते हुए उन्हें एक कुशल एवं लोकप्रिय शिक्षक बताया। कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने डॉ.गोराई को शॉल एवं स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए कहा कि डॉ.गोराई एक अच्छे शिक्षक होने के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक भी थे। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में डॉ. गोराई लगभग पांच माह तक वित्त पदाधिकारी एवं कुलानुशासक रहे, जिसका निर्वहन उन्होंने कुशलतापूर्वक किया। उन्होंने डॉ. गोराई को नई पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक शिक्षक के रूप में उनका योगदान विश्वविद्यालय के लिए सराहनीय है। ज्ञात हो कि डॉ. गोराई 1996 बैच के प्रोफेसर थे, जिन्होंने शिक्षक के रूप में विश्वविद्यालय में लगभग 29 वर्षों तक योगदान दिया। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने वित्त पदाधिकारी, डीन, केंद्रीय पुस्तकालय के निदेशक, विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, ओएसडी लेखा आदि महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। डॉ. गोराय ने करीब 30 पीएचडी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और सफलता पूर्वक अपने निर्देशन में पीएचडी कराया। इसके अलावा वे विश्वविद्यालय के एकमात्र ऐसे शिक्षक हैं जिनके मार्गदर्शन में किसी शोध छात्र ने अपनी डीएससी पूरी की। अपने 29 वर्षों के शैक्षणिक जीवन में उन्होंने सैकड़ों शोध पत्र विभिन्न प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित किए तथा सैकड़ों अवसरों पर अपना भाषण दिया। डॉ. गोराई ने गणित के विभिन्न विषयों पर यूट्यूब चैनल के माध्यम से करीब 900 वीडियो बनाए हैं, जिनका लाभ देशभर के विद्यार्थी उठा रहे हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, विभिन्न संकायों के डीन, विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के डीन तथा शिक्षक, शोधार्थी, पूर्व छात्र, विभाग के विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
संवाददाता: आलोक रंजन