दुमका (शहर परिक्रमा)

बैंकों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में दुमका जिले मे स्थित सभी बैंकों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सूक्षम खाध्य उद्योग उन्नयन योजना एवं एसएचजी लिंकेज योजना के प्रगति पर समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का वार्षिक लक्ष्य 73 के विरुद्ध 77 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए है, प्रधानमंत्री सूक्षम खाध्य उद्योग उन्नयन योजना के लक्ष्य 163 के विरुद्ध मात्र 70 आवेदन बैंक द्वारा स्वीकृत किए गए है एवं 84 आवेदन बैंकों मे स्वीकृति हेतु लंबित है। तथा एसएचजी लिंकेज योजना के 15 लिंकेज लक्ष्य 2685 के विरुद्ध मात्र 1300 आवेदन स्वीकृत किए गए है एवं 510 आवेदन स्वीकृति हेतु बैंकों में लंबित है। उपायुक्त महोदय ने सभी बैंक समन्वयकों को निर्देश दिया की योजना से संबन्धित शेष लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बैंकों में लंबित आवेदनों का निष्पादन 15 दिनों में पूरा करने करें साथ ही यह भी निर्देश दिया की विधायलयों के छात्रों का शिविर आयोजित कर आधार लिंक्ड खाता खोलना सुनिशित करें जिससे छात्रों को सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति का लाभ शत प्रतिशत दिया जा सकें।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, आईटीडीए निदेशक, जीएम डिक, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला अग्ग्रणी बैंक प्रबन्धक दुमका तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहें ।

संवाददाता: आलोक रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *