देवघर (शहर परिक्रमा)

सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों के अभिभावकों के संग अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन


देवघर: भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में इस वर्ष दसवीं बोर्ड के परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के संग महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में तीन प्री बोर्ड परीक्षा का तुलनात्मक विश्लेषण अभिभावकों के समक्ष रखा गया और बच्चों के प्रगति के बारे में उनके अभिभावकों को बताया गया। फरवरी माह से शुरू होने वाले बोर्ड की परीक्षा के लिए प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बच्चों को शुभाशीष दिया और उनके अभिभावकों को अपने बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पूर्णतया सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों का भी पूर्ण सहयोग लाजमी है। इस समय उनका सही रूप से काउंसलिंग होना बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे यदि 11वीं कक्षा में एडमिशन लेते हैं तो उनके लिए एडमिशन में 50% की रियायत बरती जाएगी। इसके लिए विद्यालय की ओर से निर्देश जारी किया जाएगा और 15 दिनों के अंदर उन्हें एडमिशन लेना होगा। आगामी सत्र में बच्चों को जॉइंट एंट्रेंस, तकनीकी शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र में एडमिशन के लिए विशेष रूप से तैयारी करवाई जाएगी।प्राचार्य ने बताया कि हमारा विद्यालय सीबीएसई के मापदंड के अनुसार चलता है और इस विद्यालय में नन स्कूलिंग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है । आज के इस बैठक में भारी संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज हुई और अभिभावकों ने भी विद्यालय परिवार को इस तरह की बैठक के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *