देवघर (शहर परिक्रमा)

सेवार्थ संस्था ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान


देवघर: वीर कुंवर सिंह चौक (वीआईपी चौक)पर सेवार्थ संस्था के द्वारा यातायात सुरक्षा से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीपीओ देवघर अशोक कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी वेंकटेश प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईद, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, समाजसेविका रीता चौरसिया, सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया, उपाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार बर्नवाल, संरक्षक एस पी सिंह, सचिव मोनिका बर्नवाल मौजूद थे। सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत तिलक चंदन, बैज, पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और टोपी देकर किया गया।

स्वागत भाषण देते हुए सेवार्थ के संरक्षक एस पी सिंह ने बताया कि सेवार्थ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों को यातायात सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। सभी मंचासीन अतिथियों और सदस्यों के द्वारा यातायात जागरूकता मिशन से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया।
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि रोड पर गाड़ी चलाने वाले को हर हालत में खुद को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा मापदंडों का पालन करना चाहिए और उन्हें अपने परिवार वालों की भी चिंता होनी चाहिए।
सीसीआर डीसीपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि सड़क सुरक्षा की अहमियत को समझाना केवल पुलिस का कर्तव्य नहीं है। सड़क सुरक्षा के नियम का पालन नहीं करने वाले को केवल दण्ड देकर जागरूक नहीं किया जा सकता बल्कि इसके लिए आम जनता को जागरूक होना जरूरी है। समाज सेविका रीता चौरसिया ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने बताया कि सेवार्थ संस्था समाज सेवा के लिए कृत संकल्पित है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में सड़क दुर्घटना में 67 प्रतिशत लोगों की मृत्यु बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने से होती है। 35 से 40 हज़ार रोड दुर्घटना सड़क नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती है। इन सबको देखते हुए सेवार्थ संस्था सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर वर्ष ऐसा आयोजन कर रहा है।

उन्होंने बताया कि 3000 हैंडबिल बांटे गए, 200 पोस्टर वाहनों पर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर टावर चौक तक के बीच में जो लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे थे वैसे 100 लोगों को मेडल और 100 लोगों को माला और गुलाब देकर सम्मानित किया गया। जो लोग सड़क सुरक्षा के अन्य मानकों का पालन कर रहे थे लेकिन हेलमेट नहीं पहने थे वैसे 25 लोगों को हेलमेट प्रदान किया गया। इस अभियान में हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन के वाहन न चलाने जैसे नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। सभी अतिथियों ने सेवार्थ द्वारा हरेक वर्ष सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु किए जा रहे कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। सेवार्थ की सचिव मोनिका बरनवाल ने सेवार्थ द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डॉ अनिल कुमार बरनवाल ने मंचासीन अतिथियों के साथ साथ अध्यक्ष और सभी सदस्यों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। मंच संचालन कर रहे अभिषेक सूर्य का सम्मान भी अंग वस्त्र के साथ सम्मानित अतिथियों ने किया। इस कार्यक्रम के संयोजक अजीत केसरी और मानस झा को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अजित पाहुजा मोंटी, शनि मित्रा, दिलीप कुमार, डॉ कुमारी स्नेहलता, लक्ष्मी भारती, प्रेरणा गुप्ता, सरस्वती झा, रीता नाथ सहाय, उत्तम कुमार साह, किरण चौबे, पल्लवी भारती, रोहित कुमार, बिट्टू कुमार राय, गुड्डा राय, लक्ष्मी भारती, मनीष पाठक, उत्तम, नागमणि पासवान, गीता सिंह, सुनील विश्वकर्मा, गौतम कुमार बर्मन, दिलीप हसारिया, प्रमोद छावछरिया, दीपक कुमार और गोपाल मंडल का सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा।