विश्व रेडियो दिवस पर रेडियो नीड्स 89.6 FM का हुआ शुभारंभ
13 फरवरी 2025 को पूरे विश्व में विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है, जिसका इस वर्ष का थीम है – “रेडियो और जलवायु परिवर्तन”।
इस अवसर पर नीड्स संस्था के द्वारा रतन टाटा रूलर टेक्नोलॉजी पार्क – नीड्स, मधुवाडीह, सारवां में कम्युनिटी रेडियो स्टेशन – रेडियो नीड्स 89.6 FM का शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण पर संस्था के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी ने फिता काटकर रेडियो स्टेशन की शुरुआत की।

इसके साथ रेडियो ऐप का भी अनावरण किया गया जिसका एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर एवं आईफोन के लिए एप स्टोर से RadioNeeds89.6FM नाम से अपने फोन में डाउनलोड कर ऐप के माध्यम से विश्व में कहीं से भी रेडियो के कार्यक्रमों को सुन सकते है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के कार्यकारी निदेशक मुरारी मोहन चौधरी ने कहा कि, “यह रेडियो स्टेशन रेडियो नीड्स 89.6 FM के उद्घाटन से स्थानीय समुदाय को जागरूकता, शिक्षा एवं सूचना, कौशल विकास तथा रोजगार का एक मंच प्राप्त होगा। ग्रामीण समुदाय की आवाज बनेगा और उनके मुद्दों को उजागर करने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान करेगा।”
प्रोग्राम मैनेजर मधु कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि, “रेडियो नीड्स 89.6 FM क्षेत्र के लोगों को जागरूक और सशक्त बनाने का कार्य करेगा। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को भी एक नया मंच मिलेगा।”
यह रेडियो स्टेशन सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देगा और लोगों की समस्याओं को उजागर कर उनके समाधान की दिशा में सकारात्मक प्रयास करेगा। इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने रेडियो नीड्स की सफलता की कामना की और इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया।
मौके पर इस कार्यक्रम में संस्था के जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे।