कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा डीएवी के बच्चों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड में गोल्ड मेडल्स जीत कर लहराया परचम

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा के बच्चों ने इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड एवं नेशनल एस्ट्रोनॉमी साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रौशन किया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में सभी गोल्ड मेडल जीतने वाले बच्चों को विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में गोल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इंटरनेशनल इंग्लिश एवं जनरल नॉलेज ओलंपियाड का आयोजन अक्टूबर एवं नेशनल एस्ट्रोनॉमी साइंस ओलंपियाड का आयोजन सितंबर महीने में हुआ था। इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में चौथी कक्षा के तन्मय सिंह ने इंटरनेशनल रैंक 68, जोनल रैंक 20, स्कूल रैंक वन गोल्ड मेडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन का अवार्ड प्राप्त किया। दूसरी कक्षा की अनाया तहरीन ने इंटरनेशनल रैंक 1979, जोनल रैंक 322, स्कूल रैंक 1 गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस ,आठवीं कक्षा की न्यूशा ने इंटरनेशनल रैंक 3162 , जोनल रैंक 433, स्कूल रैंक वन, गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस, नवीं कक्षा की अरात्रिका सिन्हा ने इंटरनेशनल रैंक 1844, जोनल रैंक 121 स्कूल रैंक वन गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस का अवार्ड जीता। नेशनल एस्ट्रोनॉमी साइंस ओलंपियाड में विद्यालय की वर्ग सातवीं की प्रियांशी सिन्हा ने नेशनल रैंक 2989, स्टेट रैंक 563, स्कूल रैंक 1 गोल्ड मेडल, आठवीं कक्षा के आयुष राज ने नेशनल रैंक 1142, स्टेट रैंक 342, स्कूल रैंक 1 गोल्ड मेडल जीत कर दूसरे स्तर की होने वाली परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया। इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड में चौथी कक्षा के तन्मय सिंह ने इंटरनेशनल रैंक 170, जोनल रैंक 24, स्कूल रैंक 1 गोल्ड मेडल एवं पांचवी कक्षा की संजना कुमारी ने इंटरनेशनल रैंक 1969, जोनल रैंक 161, स्कूल रैंक वन गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस का अवार्ड जीतकर विद्यालय में अपनी अनूठी पहचान बनाई।
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर अभिभावकों एवं विद्यालय का नाम रोशन करने वाले बच्चों की बौद्धिक प्रतिभा को देख कर प्राचार्य महोदय ने उनकी प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी । उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे भविष्य में अवश्य सफलता के उच्चतम शिखर को प्राप्त करेंगे। इसी तरह से हमें अन्य बच्चों का भी उचित दिशा में मार्गदर्शन करना चाहिए । विद्यालय के अन्य बच्चे भी अवश्य इन बच्चों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। डीएवी कोडरमा के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं । हमें बच्चों का सर्वांगीण विकास करना चाहिए।
प्राचार्य ने इंटरनेशनल ओलंपियाड के को-ऑर्डिनेटर विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह बच्चों का दिशा -निर्देश करने वाले वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह एवं दिनेश कुमार दुबे को बच्चों की इस सफलता के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी तथा साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की तरफ से दिए गए प्रोत्साहन सर्टिफिकेट को प्रदान किया।