बासुकीनाथ मंदिर के पंडा धर्मरक्षिणी सभा के वयोवृद्ध सदस्य का हुआ देहांत
बासुकीनाथ (दुमका): बासुकीनाथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा के वयोवृद्ध सदस्य मणिकांत झा उर्फ मन्नो बाबा का शनिवार सुबह को देवघर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया । मनो बाबा लंबे समय से बीमार चल रहे थे । उनके देहांत की खबर से धर्मरक्षिणी सभा बासुकीनाथ के सभी सदस्यों एवं पंडा पुरोहित समाज में शोक की लहर है । पंडित मणिकांत झा अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं । उनके दिवंगत होने से बासुकीनाथ मंदिर के पंडा पुरोहितों को अपूरणीय क्षति हुई है ।
संवाददाता: शोभाराम पंडा