पोषण पखवाड़ा के तहत् किया गया कार्यक्रम का आयोजन
दुमका: पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-02, दुमका अंतर्गत प्रखंड जामा ग्राम पंचायत टेंगधोवा के मुखिया उर्मिला टुडू की अध्यक्षता में शनिवार को दिनांक 08 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक चलने वाली पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत् विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला समन्वयक ब्रजेश कुमार एवं सिनी टाटा ट्रस्ट संस्था के प्रतिनिधि कपिल कुमार के द्वारा पोषण,स्वच्छता, शुद्ध पेयजल एवं जल संरक्षण पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
सभी जल सहिया,आंगनबाडी सेविका,सहायिका और ग्रामीणों ने मिलकर बच्चो को सही एवं सम्पूर्ण पोषण मिल सके इसे लेकर घर के सभी पोषण रहित खाद्य पदार्थ का रंगोली बनाकर प्रस्तुत किया एवं उपस्थित सभी लोगो को सामुहिक शपथ भी दिलाया। जिसमें पंचायत के सभी जल सहिया, ग्रामीण एवं आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका उपस्थित रहे।
संवाददाता: आलोक रंजन