सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने जारी किया छह परीक्षाओं का कार्यक्रम
दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने गुरुवार को छह परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें बीबीए व बीसीए सेमेस्टर-4, बीबीए व बीसीए सेमेस्टर-1 तथा बीएड सेमेस्टर-1 और 3 की परीक्षाएं शामिल हैं। बीबीए व बीसीए सेमेस्टर-4 की परीक्षा 8 मई से 14 मई तक आयोजित की जाएगी। वहीं, बीबीए व बीसीए सेमेस्टर-1 और बीएड सेमेस्टर-1 की परीक्षा 8 मई से 13 मई तक होगी। बीएड सेमेस्टर-3 की परीक्षा 8 मई से 17 मई तक चलेगी। बीबीए व बीसीए सेमेस्टर-1 और बीएड सेमेस्टर-1 की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि अन्य सभी परीक्षाएं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा सभी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया गया है, जिसे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है।
संवाददाता: आलोक रंजन