देवघर (शहर परिक्रमा)

रिलायंस रिटेल के डिपार्टमेंटल स्टोर “फैशन वर्ल्ड” का हुआ उद्घाटन

देवघर: भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन रिलायंस रिटेल के फैशन एंड लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर ‘फैशन वर्ल्ड’ का आज 18.04.25 को सुभाष चौक के निकट में भव्य शुभारंभ हुआ। यह रिलायंस रिटेल्स का एक नया स्टोर है जो फास्ट फैशन पर केंद्रित है। जहां हर उम्र के ग्राहकों को एक ही छत के नीचे फैशन की अधिकांश जरूरत किफायती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले, ट्रेंडी फैशन के रूप में उपलब्ध है।

मौके पर उद्घाटनकर्ता देवघर आईएमए अध्यक्ष डॉ डी. तिवारी ने कहा कि शहर का उतरोत्तर विकास हो रहा है, इसी क्रम में आज फैशन वर्ल्ड का उद्घाटन हुआ है। मुझे उम्मीद है कि यह फैशन वर्ल्ड देवघर के विकास में एक नजीर बनेगा।
वहीं एसबीआई के क्षेत्रीय निदेशक प्रशांत कुमार झा ने कहा कि मैं एक बैंकर होने के नाते शहर के आर्थिक विकास को बड़े नजदीक से देखता हूं। मुझे लगता है कि यह स्टोर मध्यम वर्ग के ग्राहकों को आकर्षित करेगा और देवघर के आर्थिक विकास में सहायक होगा।
डॉ. एन.डी.मिश्रा एवं राजेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि मध्यम और निम्न वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखकर इस स्टोर को स्थापित किया गया है। यहाँ बहुत ही कम मूल्य पर महिला, पुरुष और बच्चों के फैशनेबल कपडे, जूते इत्यादि उपलब्ध हैं।