दुमका (शहर परिक्रमा)

SKMU: बीएड कॉलेजों के लिए शिक्षक नियुक्ति हेतु इंटरव्यू संपन्न

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में चल रहे बीएड कॉलेजों के लिए शिक्षक नियुक्ति हेतु इंटरव्यू प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हो गई। यह इंटरव्यू 15, 16 और 17 अप्रैल को आयोजित किया गया था। सबसे अधिक अभ्यर्थी पर्सपेक्टिव इन एजुकेशन विषय में शामिल हुए, जबकि सबसे कम अभ्यर्थी पर्फोर्मिंग आर्ट विषय में उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने 5 अप्रैल को कुल 40 बीएड शिक्षकों के पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था। इसके तहत इंटरव्यू में भाग लेने के लिए लगभग 310 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 150 अभ्यर्थी विभिन्न विषयों में एनसीटीई के नियमानुसार योग्य पाए गए। योग्य अभ्यर्थियों का इंटरव्यू विश्वविद्यालय ने बाह्य विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में 15 से 17 अप्रैल तक विवि कैंपस में आयोजित किया और इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया। बता दें कि विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को लेकर एनसीटीई द्वारा भी आपत्ति जताई गई थी। अब शिक्षकों की नियुक्ति से एसकेएमयू से बीएड करने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।

संवाददाता: आलोक रंजन