माल्यार्पण कर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने मनाया बाबा साहब की जयंती
दुमका: पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना की ओर से सोमवार को शहर के अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर केंद्रीय अध्यक्ष असीम कुमार मंडल के नेतृत्व में माल्यार्पण कर मनाया गया। केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ. अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर का दृष्टिकोण, उनकी विचारधारा मानववादी रही है। उनका उदेश्य शोषित, पीड़ित एवं दलित समाज का विकास करना एवं उन्हें उनके मानव अधिकारों से सजग कराना एवं मानवीय अधिकार दिलाना था। उनके चिन्तन में स्वतंत्रता, समानता, बंधुता व समाजिक न्याय के सिद्धांत थे। मौके पर मुख्य संरक्षक दिवाकर महतो, महासचिव रंजीत जायसवाल, बुद्धिजीवी के अध्यक्ष शिव नारायण दर्बे, कोषाध्यक्ष अजीत मांझी, बिहारी यादव, जयकांत जायसवाल, पवित्र मंडल अरुण पंजियारा, जगबंधु मंडल, कंचन यादव, प्रमोद पंडित, प्रदीप मंडल, माणिक पंडित सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
संवाददाता: आलोक रंजन