पहला वैशाख की पहली सोमवारी पर बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
बासुकीनाथ(दुमका): वैशाख माह के पहले दिन सतुआ संक्रांति के दिन पहली सोमवारी को विश्वप्रसिद्ध शिवनगरी बासुकीनाथ में पूजा अर्चना और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों को संपन्न करने को लेकर देश के विभिन्न भागों से आये श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा । प्रात: चार बजे मंदिर का पट खुलने से लेकर खबर प्रेषण तक लगभग साठ हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में कतार में लग कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुलभ तरीके से स्पर्श पूजा किया और अपने अपने परिजनों के सुख समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद मांगा । श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण व्यवस्था पर आस्था भारी पड़ा । श्रद्धालुओं की भीड़ बासुकीनाथ मंदिर में दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है । बासुकीनाथ मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना को लेकर बढ़ तो रही है लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा व्यवस्था में कटौती होने से आगंतुक हजारों श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में घंटो तक कतार में खड़ा रहने को मजबूर होना पड़ रहा है । सोमवार को वैशाख मास का पहला दिन प्रतिपदा तिथि को दिन भर बासुकीनाथ मंदिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से पट सा गया । दिन भर मंदिर परिसर में आगंतुक श्रद्धालुओं द्वारा अपने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार,रुद्राभिषेक, कथा पूजा,विवाह एवम अन्य धार्मिक अनुष्ठानों को अपने अपने पंडा पुरोहितों द्वारा संपन्न कराया गया । सोमवार संध्या में शिवनगरी बासुकीनाथ में जमकर बरसात हुई । जिससे मौसम खुशगवार हो गया ।
संवाददाता: शोभाराम पंडा