मारवाड़ी सदन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भूमि पूजन समारोह का हुआ आयोजन
देवघर: स्थानीय जैन मंदिर के पास शिवनाथ राय रोड स्थित मारवाड़ी युवा मंच भवन के प्रांगण में आज मारवाड़ी सदन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित होने वाले ‘मारवाड़ी सदन’ के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी, समाज के गणमान्य नागरिकों तथा स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजन कार्य सम्पन्न हुआ। मारवाड़ी सदन का निर्माण सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सेवाभावी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इस भवन के निर्माण के पश्चात यहाँ पर शुभ विवाह कार्यक्रमों, स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं, जिम की सुविधा, सांस्कृतिक आयोजनों सहित समाजहित में अनेकों जनकल्याणकारी कार्यों का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जहाँ सामाजिक एकता को बल मिल सके।ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि यह सदन समाज की बहुआयामी आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा तथा आने वाले वर्षों में यह एक आदर्श केंद्र के रूप में स्थापित होगा। मीडिया प्रभारी के रूप में पवन टमकोरिया ने कहा कि इस भवन निर्माण से कई लोगों को लाभ मिलेगी कई संस्कृति कार्यक्रम और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य करेगी। पुजारी के रूप में हरि पंडित एवं मधुसूदन, मुख्य यजमान के रूप में बहादुर सिंह कोठारी, महिला मंच सरला अग्रवाल, ललिता छावछरिया, गिरजा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, अशोक सर्राफ, श्रवण बथवाल, ज्ञानेश तुलस्यान, दिलीप मोदी, मनोज छावछरिया, साकेत छावछरिया, सचिव पवन केजरीवाल, अशोक जैन, राजीव अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, संजय छावछरिया, साकेत छावछरिया, अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता, विमल नेवर, विवेक अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, अनूप झुनझुनवाला, अनिल झुनझुनवाला, महावीर शर्मा एवं अन्य समाज के लोग मौके पर उपस्थित थे।