डिवाइन पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
देवघर: डिवाइन पब्लिक स्कूल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन विशेष तौर पर विद्यालय की सचिव ममता किरण के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर कराया गया जिससे बच्चों को इसका निःशुल्क लाभ प्राप्त हो सके। इस जांच शिविर के दौरान कक्षा 6 से 10 तक के कुल 166 बच्चों के नेत्रों की जाँच की गई। जांच में पता चला की कुल 43 बच्चों में आंखों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं थी। जिन बच्चों में समस्याएं पाई गई उनके माता-पिता को तुरंत सूचित किया गया और उनसे आग्रह किया गया कि वह अपने बच्चों के आंखों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और उचित चिकित्सा सहायता लें।

विद्यालय की सचिव ममता किरण ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की आंख हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है इसकी देखभाल में हमेशा सचेत एवं सजग रहना चाहिए शरीर के बाहर एवं आंतरिक विकार दिखाई देते हैं या महसूस किए जा सकते हैं पर आंखों की समस्याएं अक्सर धीरे-धीरे आती है व उन्हें महसूस करना मुश्किल होता है जो कि समय के साथ बढ़ जाने के बाद ही पता चलता है। अतः समय-समय पर अपने आंखों की जांच करा लेनी चाहिए।

शिविर के माध्यम से बच्चों के आंखों की जांच देवघर के सत्संग चौक स्थित आई केयर ऑप्टिकल्स के द्वारा किया गया। जिसमें नेत्र विशेषज्ञ (ओप्टोमेट्रिस्ट) मिशा के साथ सहयोगी मनमित व उनके टीम का सहयोग रहा।