देवघर के कलाकारों ने मनाया विश्व कला दिवस
आज ‘विश्व कला दिवस’ के पूर्व संध्या में ‘देवघर विजुअल आर्टिस्ट्स’ के सदस्यों ने आर एन बोस बंग्ला पुस्तकालय परिसर में आलोचना सभा का आयोजन किया। सबसे पहले सभी कलाकारों ने लियोनार्दो दाॅ भिंचि के प्रतिकृति में माल्यार्पण किया। सभी कलाकारों ने अपना तजुर्बा, देवघर में कला का विकास पर हमारा दायित्व को लेकर आलोचना किया। आने वाले दिनों मे चक्षुकला के क्षेत्र मे और काम करने पर चर्चा हुई। सभी कलाकार एक दुसरे के साथ मिलकर नए पीढी के कलाकारों आगे बढ़ाने के, अपना परम्परा तैयार करने कि बात कही।
बैठक में नरेन्द्र पंजियारा, रणजीत जाना, संजीत रमाणी, प्रेम कुमार, रणवीर कुमार, आयुष राव, मधुमिता दासगुप्ता, संदीप मजुमदार, अंजनाभ चटर्जी, अभीषेक झा एवं राजु यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का सुनील अग्रवाल ने संयोजन किया तथा काॅर्निक के सचिव पावन राय ने संचालित किया।