दुमका (शहर परिक्रमा)

चैती पूर्णिमा को बासुकीनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बासुकीनाथ(दुमका): शनिवा चैत्र पूर्णिमा शनिवार के दिन विश्व प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर हजारों श्रद्धालुओं सैलाब उमड़ पड़ा । पूर्णिमा को लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा बासुकीनाथ मंदिर का पट प्रात: चार बजे खुला। गर्भगृह की साफ सफाई के बाद मंदिर का फाटक श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया ।बाबा मंदिर सहित सभी मंदिरों के खुलने के बाद मंदिर परिसर के बाहर मंदिर खुलने का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं ने कतार में बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा बासुकीनाथ का स्पर्श पूजा कर अपने परिजनों के सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा । पांच बजे सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतिदिन संपन्न होने वाला सरकारी पूजा मंदिर के पुजारी द्वारा संपन्न हुआ। उसके बाद पुनः बाबा मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया । दिनभर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चैती पूर्णिमा के दिन बाबा बासुकीनाथ मंदिर में संध्या तक लगभग पचपन हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया । प्रत्येक पूर्णिमा को नियमित रुप से बाबा बासुकीनाथ नियमित रुप से आने वाले श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवगंगा सरोवर में प्रात: आस्था की डुबकी लगाई और बाबा मंदिर तक दंड दिया।

संवाददाता: शोभाराम पंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *