देवघर के अमन भारद्वाज ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा में 95.44% परसेंटाइल लाकर लहराया परचम
देवघर: देवनगरी के अमन भारद्वाज ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा में 95.44% परसेंटाइल लाकर जेईई मेन में परचम लहराकर देवनगरी देवघर का नाम रोशन किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद अमन के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। अमन के परिवार में जश्न का माहौल है। अमन ने सफलता का श्रेय अपने पिता राजनामा अखबार के संपादक रमेश चंद्र झा, माता बसंती देवी, चाचा राजेश झा ‘दीपू’, व अपने शिक्षक को दिया। अमन की इस सफलता पर माता-पिता, चाचा, भाई-बहन के साथ-साथ सभी रिश्तेदार खुश नजर आ रहे हैं।
अमन का कहना है कि वह देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहता है। वह आगे भी कठिन मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध है। देवघर के रेड रोज स्कूल से +टू तक की परीक्षा पास करने वाला अमन ने घर से तैयारी करके परीक्षा में सफलता हासिल किया। अमन की इस सफलता से उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं।
