देवघर (शहर परिक्रमा)

एकल 5 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

देवघर अंचल के चंद्रायठाड़ी एवं घोरमारा संच का पांच दिवसीय एकल आचार्य प्रशिक्षण वर्ग गिरी वनवासी कल्याण आश्रम, बांझी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने की। इस प्रशिक्षण वर्ग में दोनों संचों के कुल 60 आचार्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान अंचल अध्यक्ष ने एकल अभियान की पंचमुखी योजनाओं—शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, संस्कार और संगठन—पर विस्तार से चर्चा की तथा आचार्यों को इन योजनाओं को ग्राम स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण वर्ग के दौरान विभिन्न सत्रों में आचार्यों को पाठ योजना, नैतिक शिक्षा, संस्कार निर्माण एवं ग्राम स्तर की चुनौतियों से निपटने के व्यावहारिक तरीके भी सिखाए गए।
इस अवसर पर संच अध्यक्ष भोला गुप्ता, अभिषेक ठाकुर, सुनील मंडल, जनार्दन मंडल, जनार्दन पंडित, डमरूधर पंडित, संच प्रशिक्षक ऋषि कुमार, मनोहर प्रसाद, रोहित दास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।