संत शिरोमणि रविदास जी की 648वाँ जयंती समारोह का आज दुसरा दिन
देवघर: दिनांक 13.2.2025 को गुरु रविदास महासभा के बैनर तले संत शिरोमणि रविदास जी की 648 वाँ जयंती समारोह का दुसरे दिन देवघर के खिजुरीया में छट्ठा रविदास सम्मेलन एवं स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में सेंकड़ों लोगों ने रविदास जी के विचारों को सुना और जाना एवं उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथिअवकाश प्राप्त कमिश्नर दशरथ चंद्र दास ने अपने अभिभाषण में श्रवण संस्कृति पर विषेश जोर दिए साथ ही राम विलास राम जो भागलपुर के नौगछीया से चल कर आए और रविदास के अनुयाईयों को अपने विचारों से आत्मसात किये। विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त वन पदाधिकारी कन्हैया राम ने भाग लिया एवं आज के कार्यों का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मनोज दास ने किया। इस अवसर पर उनके साथ संरक्षक बुधन, दिशा अध्यक्ष कामेश्वर नाथ दास, सचिन, जय नारायण त्यागी, उपाध्यक्ष कुलदीप रविदास, नंदकिशोर दास, सहायक सचिव टिकट दास, कोषाध्यक्ष विजय दास एवं मीडिया प्रभारी अंग्रेज दास के साथ-साथ समाज के आने को लोगों ने भाग लिया।
आज के कार्यक्रम में समाज के गतिविधियों पर चर्चा की गई कि समाज के लोगों को कैसे शिक्षित किया जाए और उनके आर्थिक स्थिति में सुधार किया जाए। साथ ही साथ समाज के लोगों को एकजुट होकर संत रविदास एवं बाबा साहब के बताए हुए मार्गों पर चलने का दिशा निर्देश दिया।
मौके पर कामेश्वर नाथ दास, बुद्धन बौद्ध, कुलदीप दास, विजय दास, जय नारायण त्यागी, प्रमोद दास, ललन कुमार संजय दास, विनोद दास, राजेश दास, पंकज दास पवन दास आदि लोग शामिल थे।