भारत टेक्स 2025 में NEEDS की भागीदारी, बांस आधारित उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
भारत टेक्स 2025 का आयोजन 14 से 17 फरवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जा रहा है, जिसमें यूरोपीय संघ (EU) ने अपने ग्लोबल गेटवे इनिशिएटिव को प्रदर्शित किया है। इस पहल के तहत NEEDS को एक प्रमुख डेलीगेट के रूप में आमंत्रित किया गया, जहाँ EU अपने सहयोगी संगठनों की परियोजनाओं को व्यापारिक अवसरों और दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदर्शित कर रहा है।
NEEDS के सह-संस्थापक मुरारी मोहन चौधरी अपनी टीम के साथ इस अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो में शामिल हुए। भारत टेक्स 2025 में 5000 से अधिक व्यापार संगठनों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया है, जिससे व्यापारिक जुड़ाव और संभावनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। यह आयोजन विशेष रूप से पर्यावरण-अनुकूल वस्त्र उत्पादों को समर्थन देने का एक महत्वपूर्ण मंच बना है, जिसमें बांस आधारित उद्योग भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि NEEDS ने हाल ही में यूरोपीय संघ के सहयोग से झारखंड में बांस आधारित आजीविका पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने की पहल की है।
इस आयोजन में कपड़ा मंत्रालय के मंत्री, देश-विदेश के उद्योगपति, तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 16 फरवरी को एक्सपो का दौरा कर रहे हैं। भारत टेक्स 2025, हरित एवं नवाचार आधारित वस्त्र उद्योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने और पर्यावरण-संवेदनशील उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।