पंडा धर्मरक्षिणी सभा के बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
देवघर: आज दिनांक 16.2.25 को पंडा धर्मरक्षिणी सभा के प्रधान कार्यालय में सभा अध्यक्ष डॉ. सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में कार्यकरिणी सदस्यों की बैठक आहुत की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि :-आये दिन मंदिर प्रशासन बिना सभा को जानकारी दिए मंदिर में बहुत सारे कार्य कर रही है, जिसका सभा रोष प्रकट करते हुए विरोध करती है ।
सभा 10 मार्च 2025 को सामूहिक उपनयन का कार्य कराने जा रही है।
नगर गमाली पूजा की तिथि 25 मार्च 2025 को निर्धारित किया गया, साथ ही इस बार चंदा की राशि 105 रुपया प्रत्येक हंडीपति किया गया है।
बाबा मंदिर प्रांगण में आये दिन दुकानदारों की वृद्धि हो रही है जिससे श्रद्धालुओं को गठबंधन चढ़ाने, आरती करने व प्रांगण में पूजा करने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। अत: पूर्व में जो रजिस्टर दुकानें हैं वह दुकान मंदिर प्रांगण में रहे बाकी हटाया जाय।

बैठक में सभा के महामंत्री निर्मल कुमार झा, मंत्री अरुणा नंद झा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, संजय कुमार मिश्र, त्रिलोकी नाथ पांडेय, कोषाध्यक्ष बाबुल नरौने के साथ संजीव जजवाडे, राम कृष्ण जजवाडे, सुरेन्द्र पुरोहितवार, नितेश द्वारी, शशिकांत पंडित, सुशील मिश्र, राज नंदन खवाड़े, रितेश पंडित, श्रीलाल कुंजीलवार, शशि मिश्र, मलय चक्रवर्ती, विद्याधर झा नरौने सहित
कर्मचारी सोमनाथ खवाड़े, सूरज, सौरभ, रवि, सत्यम, गौतम, मोती मिश्र, रासमणि झा रविशंकर बलियासे मौजूद रहे।
संवाददाता: अजय संतोषी