देवघर (शहर परिक्रमा)

45वां निःशुल्क अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष-वास्तु तंत्र धर्म अध्यात्म महाकुंभ प्रयागराज में संपन्न



इंडियन एस्ट्रोलाजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट इंडिया ® विश्व ज्योतिष अध्यात्म विश्व विद्यापीठ रांची,धर्मपुर, जसीडीह, देवघर-वैधनाथधाम झारखण्ड-भारत के‌ संयुक्त तत्वावधान में दो-दिवसीय निः शुल्क अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष-वास्तु धर्म अध्यात्म महाकुंभ प्रयागराज में 15-16फरवरी 2025 को मेला परिसर के सेक्टर 8 आठ श्री वैष्णो देवी मंदिर अमरनाथ गुफा के सामने श्री तक्षक पीठाधीश्वर श्री रविशंकर जी महाराज के परिसर में देश-दुनिया के ज्योतिष दैवज्ञ मनीषियों ने भाग लिया, विषय था -महाकुंभ का महत्व पर अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए,कई महामंडलेश्वर स्वामी आमंत्रित किए गए थे सभी उपस्थित हुए। महामंडलेश्वर श्री बाल योगी अलखनाथ सिद्ध अघोरी अवधूत बाबा जी अपने अनुभव प्रस्तुत किया। श्री तक्षक पीठाधीश्वर श्री श्री रविशंकर मिश्र जी ने देववाणी में अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया और अपने देश के सभी क्षेत्रों से आए ज्योतिष दैवज्ञ मनीषियों ने महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डाला।
एक मात्र इंडियन एस्ट्रोलाजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट इंडिया ® रांची जसीडीह देवघर-वैधनाथधाम ने ज्योतिष महाकुंभ प्रयागराज 15-16फरवरी25 को ज्योतिष वास्तु तंत्र धर्म अध्यात्म महाकुंभ प्रयागराज 15-16फरवरी25 दो-दिवसीय निः शुल्क फ्री कराकर और 290 ज्योतिष दैवज्ञ मनीषियों को “अमृत महाकुंभ” सम्मान के साथ ही अंगवस्त्र,श्री फल दें ,दो सम्मान पत्र महामंडलेश्वर के कर-कमलों से सम्मान पत्र दे, सम्मानित किए गए अन्य 334 संभागीयो को “गंगा यमुना सरस्वती” सम्मान पत्र, अंगवस्त्र दे सम्मानित किए गए। सम्मान पत्र संस्कृत भाषा में था। वहीं भोजन और आवास की फ्री व्यवस्था 14फरवरी25 से 17फरवरी 2025 तक की व्यवस्था थी।

यह जानकारी इंडियन एस्ट्रोलाजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट इंडिया ® धर्मपुर, जसीडीह, देवघर-वैधनाथधाम झारखंड के संस्थापक निदेशक महर्षि डॉ जाह्नवी “राज़-ज्योतिष” अधिवक्ता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।