देवघर (शहर परिक्रमा)

हार्दपीठ बैद्यनाथ फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित श्रीबैद्यनाथ-प्राकट्य-महोत्सव का दूसरा दिन

हार्दपीठ वैद्यनाथ फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित श्रीवैद्यनाथ- प्राकट्य -महोत्सव- 2025 के द्वितीय दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभोद्घाटन दीप- प्रज्ज्वलित कर पण्डा धर्मरक्षिणी सभा (रजि.) के महामन्त्री निर्मल मन्टू, भूतपूर्व महामन्त्री कार्तिक नाथ ठाकुर, वर्तमान मन्त्री अरुणानन्द झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, चन्द्रशेखर खवाड़े एवं हार्दपीठ वैद्यनाथ फाउण्डेशन के सदस्यों ने समवेत रूप से किया।

गणेश वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी आगत अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र, मोमेंटो आदि के द्वारा स्वागत किया गया। हार्दपीठ वैद्यनाथ फाउण्डेशन द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन देवघर के अनुमण्डल पदाधिकारी सह अनुमण्डल दण्डाधिकारी रवि कुमार एवं पण्डा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों द्वारा किया गया। जहाँ कुमारी अनन्या, कुमारी आरोही, रेणु खवाड़े, नेहा सिंह, सचिन चरण मिश्र, अंजना अंजू, बोधु द्वारी ने शिव भजन के द्वारा समां बांधा वहीं ताण्डव नृत्य की छटा से …. ने अद्भुत् प्रस्तुति दी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हार्दपीठ वैद्यनाथ फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा. नरेन्द्र नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष डा. परशुराम तिवारी, श्री सोमेश पण्डित, सचिव विनय नारायण खवाड़े, संयुक्त सचिव रूपेश मिश्र, संयोजक राजदेव मिश्र, सांस्कृतिक सचिव सोमेश कश्यप, कोषाध्यक्ष भगवानधन मिश्र, संस्थापक सदस्य छवि शंकर पण्डित, मीडिया प्रभारी डा. विजय शंकर, चन्दन चटर्जी, पं. रामराज मेमोरियल ट्रस्ट के राजेन्द्र चरण द्वारी , दीपा मिश्रा, डा. श्वेता नरौने आदि की अहम भूमिका रही।