इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम के तहत राज्य स्तर पर गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल से तीन विद्यार्थियों का हुआ चयन
भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम 2024-25 के तहत गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के तीन विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में देश के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों के मौलिक विचारों और नवप्रवर्तनों को आमंत्रित किया जाता है।इसका उद्देश्य कक्षा 6 से लेकर 10 तक के यानी 10 से 15 साल तक के उम्र के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उन्हें विज्ञान की तरफ आकर्षित करना है। राज्य स्तर पर चयन के पश्चात भारत सरकार के द्वारा विजेताओं को दस हजार रुपया की इनामी राशि दी जाएगी। पूरे देवघर जिला से केवल सात विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ जिसमें से तीन विद्यार्थी उमंग बरनवाल, रानू और नवल किशोर साव गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल ,भंडारकोला, देवघर के हैं। उमंग ने रिवर क्लीनिंग, रानू ने लाइट डीपर और नवल ने डिजिटल वोटिंग जैसे नवप्रवर्तक विचार को मंत्रालय को भेजा था।
विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बच्चों की इस सफलता पर खुशी जाहिर की और कहा कि इनोवेशन कहीं से भी, कभी भी और किसी भी रूप में आ सकता है। मैं बच्चों को प्रोत्साहित करता हूँ कि वो सर्वश्रेष्ठ विचार सामने लेकर आएं। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी सफल होने के लिए आशीर्वाद दिया।