विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिलाने के उद्देश्य से ‘अशोका अकादमी’ का हुआ शुभारंभ
देवघर : विद्यार्थियों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराने व प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिलाने के उद्देश्य से ‘अशोका अकादमी’ का शुभारंभ आज दिनांक 19.03.25 को दीनबंधु उच्च विद्यालय में किया गया।
मौके पर जसीडीह अवस्थित प्रतिष्ठित विद्यालय दी आरकेवीवीएम स्कूल के निदेशक सौगतो कर ने कहा कि अशोका अकादमी में न सिर्फ विद्यार्थियों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराने के उद्देश्य की पूर्ति होगी बल्कि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाये जायेंगे। ताकि बच्चे अपने सुनहरे सपनों को साकार कर सके।
उन्होंने आगे कहा कि इस अकादमी का मूल उद्देश्य पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने वाले छात्रों को रोकना है। ताकि नीट व आइआइटीजी में देवघर के नाम को प्रतिष्ठित किया जा सके। दी आरकेवीवीएम, जसीडीह के तत्वाधान में चलने वाले इस अकादमी के पहले चरण में 10 दिवसीय निशुल्क फाउंडेशन (ब्रिज) कोर्स कराया जा रहा है। यह कोर्स संध्या तीन से 5:30 बजे तक दीनबंधु हाई स्कूल में होगा।
इसके पूर्व अकादमी का उद्घाटन दीनबंधु हाई स्कूल के निदेशक डा. निखिल चंद गांधी, संत मइकाल एंग्लो विद्यालय के निदेशक डा. जेसी राज, दी आरकेवीवीएम जसीडीह के निदेशक सौगत कर व दी अशोका अकादमी देवघर के निदेशक विक्रमादित्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
वहीं अकादमिक निदेशक विक्रमादित्य ने कहा कि आने वाले समय में देवघर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
मौके पर दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्राचार्य काजल कांति सिकदार एवं अनेक छात्र – छात्रायें और शिक्षकगण मौजूद रहे। मंच संचालन दी आरकेवीवीएम के उप प्राचार्य सुनील कुमार ने किया ।