देवघर (शहर परिक्रमा)

शीतला पूजा समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न, इस तारीख को होगी नगर वार्षिक पूजा एवं नगर कुमारी भोज

देवघर: श्री श्री शीतला पूजा समिति के सदस्यों की एक बैठक आज दिनांक 19.03.2025 दिन बुधवार रात्रि 9 बजे शीतला माता मंदिर के प्रांगण में अनिल कुमार केसरी की अध्यक्षता में सम्पन हुई।  बैठक में पिछले साल के आय-व्यय का ब्यौरा और आगामी नगर कल्याण एवं शांति हेतु नगर वार्षिक पूजा एवं नगर कुमारी भोज की तिथि 15 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को होना निश्चित हुआ l
उक्त बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर समिति के सभी कार्य समिति एव पदाधिकारियो को पूर्ववत रखने का  फैसला लिया। जिसमें अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद केसरी, उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद केसरी, जितेश राजपाल, रवि केसरी, अनुप बरनवाल, दयाशंकर केसरी, दिवाकर गुप्ता,  सचिव अनिल कुमार केसरी, सह-सचिव अमरनाथ दास, राजेश कुमार केसरी, सिद्धार्थ केसरी, संजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील केसरी, सह- कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ केसरी एवं प्रवक्ता के रूप में नरेश कुमार केसरी को पूर्ववत रखा गया।
    बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। तत्पश्चात समिति के एक कर्मठ सदस्य विजय प्रसाद केसरी के आकश्मिक मृत्यु पर सभी सदसों ने 2 मिनट का मौन रख दिबंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना कियाl
    इस बैठक में हनुमान प्रसाद केसरी, अनूप बरनवाल, अनिल कुमार केसरी, संजय कुमार वर्मा, नवीन कुमार केसरी, अनिल कुमार गुप्ता, गोपाल वर्मा, विजय केसरी, अजीत कुमार सिंह, महेश कसेरा, चंदू केसरी, संतोष केसरी, आशीष केशरी, नरेश कुमार केशरी सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित थे l

संवाददाता: अजय संतोषी