दुमका (शहर परिक्रमा)

जिला स्तरीय मेगा कैंडिडेट मूवमेंट सह रोजगार शिविर संपन्न

दुमका: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के दुमका जिला कार्यालय परिसर में गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के तहत् जिला स्तरीय मेगा कैंडिडेट मूवमेंट सह रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के कुल 96 युवक-युवतियों को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र दास कुमार एक्का, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक चंद्रशेखर पटेल एवं JSLPS के जिला प्रबंधक निशांत एक्का ने प्रशिक्षणार्थियों को हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षण केंद्रों के लिए रवाना किया। ये प्रशिक्षणार्थी GDA (General Duty Assistant), SMO (Sewing Machine Operator), Computer Operator, Electrical, Gas Pipe Fitter एवं Logistic जैसे विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर JSLPS के जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों, साथ ही विभिन्न प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन एजेंसियों (PIA) जैसे GCS, Inductas Info Tec, Healers Ark, Appey, West, Sashi Export, Vision India, Gugan Knitware के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी चयनित उम्मीदवारों को रांची, जमशेदपुर एवं धनबाद के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा गया।
कार्यक्रम में JSLPS के जिला प्रबंधक (कौशल विकास) भोलानाथ गुप्ता ने उपस्थित अभिभावकों और उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रक्रिया से लेकर प्लेसमेंट तक की पूरी जानकारी दी। वहीं, जिला समन्वयक फैजुर रहमान ने सभी उम्मीदवारों एवं PIA प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर निबंधन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक लोग शामिल हुए।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों, सामुदायिक समन्वयकों एवं कैडरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके प्रयासों से यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

संवाददाता: आलोक रंजन