देवघर (शहर परिक्रमा)

शहरी पथ विक्रेताओं को दिया गया आवंटन पत्र

देवघर: आज दिनांक 24.03.2025 को नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त के हाथों वेंडिंग जोन में निर्मित शहरी पथ विक्रेताओं को आवंटन पत्र दिया गया।

बताते चलें देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित वेंडिंग जोन के आवंतनु हेतु शहरी पथ विक्रेताओं से प्राप्त आवेदन के आलोक में उन्हें सम्मानजनक आजीविका उपलब्ध कराकर व्यवस्थित करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में नगर निगम के चयनित पथ विक्रेताओं को वी आई पी चौक, भुरभुरा मोड़ स्थित वेंडिंग जोन का आवंटन बैठक कर आदेश प्रदान किया गया।

नगर आयुक्त द्वारा पथ विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी पथ विक्रेता झारखंड पथ विक्रेता, आजीविका संरक्षण एवं विनियमन योजना 2017के प्रावधानो का पालन करते हुए आवंटित वेंडिंग स्थल पर सम्मान पूर्वक अपने व्यवसाय का संचालन करेंगे। वेंडर मार्केट के उपयोग करते समय चयनित पथ विक्रेताओं को कुछ सावधानियां बरतने का भी निर्देश दिए गए।

बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजित कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, हिमांशु शेखर, सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी एवं सभी चयनित पथ विक्रेता उपस्थित थे।