हिंदू नववर्ष शोभायात्रा की तैयारियां पूरी, शोभायात्रा कल
दोपहर 2 बजे के. के. एन स्टेडियम से निकाली जाएगी शोभायात्रा
हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति देवघर 2025 के द्वारा हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिनांक 29.03.25 को निकाली जाने वाली ऐतिहासिक शोभायात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर का इस शोभायात्रा से जुड़ाव हो इसलिए अलग-अलग पुरुष और महिलाओं की टोलियां बनाई गईं थी, कोई जनसंपर्क में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे थे तो कुछ टोलियां सहयोग शुल्क इकट्ठा करने में लगी रही। इस बार के हिंदू नव वर्ष शोभायात्रा का बजट हर वर्ष से कुछ ज्यादा है, इसीलिए पिछले 4 वर्षों से देवघर शहर वासियों ने हिंदू नव वर्ष की जो झांकी और शोभायात्रा देखी वो इस बार की शोभायात्रा का बिल्कुल अलग और अद्भुत अंदाज़ देखने वाले हैं, जिसमें करीब 75 से 80 झांकियां निकाली जाएगी, जहां इस बार की प्रमुख झांकियां राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त छत्तीसगढ़ से आ रहे 60 सदस्यीय कलाकारों की टीम की होगी, निकलने वाली झांकियां निम्नलिखित है –
गणेश जी, शंकर जी, परशुराम, नरसिंह भगवान, हनुमान जी, ब्रह्मा जी, विष्णु जी, रामकृष्ण परमहंस, माता शारदा, बिरसा मुंडा, खूनिया, माता सीता, माता सरस्वती, रानी पद्मावती, लक्ष्मी माता, भारत माता, राम, लक्ष्मण, गंगा माता, काली, कृष्ण, अर्जुन, कृष्ण, बलराम, सुभद्रा, तिरुपति बालाजी, खाटू श्याम, वीर कुंवर सिंह, संभाजी, मंगल पांडे, बाजीराव पेशवा ,पृथ्वीराज चौहान, रानी लक्ष्मी बाई दो मराठा सेना, अर्धनारी, हिरण्यकश्यप।
समिति के अध्यक्ष कन्हैया झा के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक झांकी निकलने को तैयार है। एक ओर व्यवस्था प्रमुख आशीष झा, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज झा, महामंत्री महेश राय, प्रवक्ता मुकेश पांडे, कोषाध्यक्ष रितेश पंसारी, कुणाल राय ने इस शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया है, वहीं दूसरी ओर देवघर के स्थानीय कलाकारों का चयन उपरांत अजीत, मानस और गुड्डा की टीम पूरी तन्मयता से कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में लगी हैं।
वहीं आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी मनीष पाठक ने बात चीत के दौरान कहा की शोभायात्रा अद्भुत होगी और समस्त देवघर वासियों से अपील की आप तमाम देवघर वासियों की उपस्थिति, हम तमाम हिंदू नव वर्ष के आयोजकों का मनोबल बढ़ाएगी। आयोजन में समिति के अध्यक्ष कन्हैया झा, चेयरमैन मनोज मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज झा, व्यवस्था प्रमुख आशीष झा प्रो राजीव रंजन सिंह, महामंत्री महेश राय, विजया सिंह, कोषाध्यक्ष रितेश केसरी, प्रवक्ता मुकेश पांडे, उपाध्यक्ष पवन टमकोरिया, प्रचार प्रमुख प्रमेश राव, साज सज्जा प्रमुख अजीत केसरी, मानस झा, गुड्डा, आशीष केसरी व हिंदू नव वर्ष से जुड़े तमाम पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य इस शोभायात्रा को भव्य बनाने में दिन-रात एड़ी चोटी एक किये हैं।