बीआईटी देवघर में टेक्नो-कल्चरल फेस्ट 2025 का भव्य शुभारंभ
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा दिनांक 28.03.2025 को बीआईटी देवघर में वार्षिक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट “उत्थान-25” का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) स्वपन कुमार गोराई उपस्थित थे। ज्ञात हो कि यह उत्सव तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, तकनीकी एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर ने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पण, धैर्य और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। वहीं, दिनभर तकनीकी एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। साथ ही तकनीकी आयोजनों में “ट्रेलब्लेज़र्स”, “ट्रिवियामास्टर्स” और “जंकयार्ड” जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में “महाभारत” नाटक, “चॉक डस्टर एंड ब्रोकन हार्ट”, शास्त्रीय नृत्य एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं।