देवघर (शहर परिक्रमा)

सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति द्वारा नववर्ष पर प्रथम सूर्य का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति के द्वारा विगत 16 वर्षों से नव वर्ष के प्रथम सूर्य का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अंग्रेजी तिथि 30 मार्च प्रातः 5:30 बजे शिव गंगा के दक्षिणी तट पर आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में युवा बहनों लक्ष्मी, सोनी ओर उनकी सहेलियों के द्वारा आकर्षक रूप से शिव गंगा घाटों पर रंगोली बनाई गई।
हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के भव्य स्वागत में शिवगंगा के दक्षिण तट पर नव वर्ष के प्रथम सूर्य का अभिनंदन कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने शामिल होकर अपनी सनातन संस्कृति के गौरव को बढ़ा ने भूमिका निभाई।

समिति के अमरेश सिंह ने कहा कि यह आयोजन हमारी एकता, आस्था और भविष्य के संकल्प का प्रतीक है। समिति के संरक्षक गायत्री शक्तिपीठ के कुलदीप महतो उम्र अधिक और अस्वस्थ होने के बावजूद भी कार्यक्रम में आए और लोगों को सूर्य मंत्र से अर्ध्य प्रदान करवाया।
समिति के मीडिया प्रभारी विजय पाण्डे ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपनी धरोहर को संजोने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत नींव रखने की जरूरत है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंकज, आशियारा कराटे के चंदन भार्गव की पूरी टीम, राजेश तिवारी, शैलेश सिंह, संदीप जयसवाल, राकेश रोशन, सुरभि कुमारी, किशोर नरौने, राजलक्ष्मी, विजया सिंह, माया केसरी, अर्जुन शर्मा, शिवम कुमार, अशोक यादव, राजीव राय, दिनेश सिंह, अभिषेक पांडे, बिरेंद्र झा, विशाल बिंदल, रामानंद सिंह, अनिल, साकेत भारती, मुन्ना राउत, कुनाल, रामकिशोर सिंह, परशीला देवी, कुमारी तनुजा, भुनेश्वर यादव, अनु कुमारी, मुस्कान, अभिषेक सुरी के साथ सैकड़ो की संख्या में लोगों उपस्थित थे।