भारतीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रामानंद सिंह ने डिसकस थ्रो में जीता कांस्य पदक
5 अप्रैल को गुजरात नाडियाड में भारतीय एथलेटिक्स संघ के द्वारा आयोजित भारतीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में देवघर के लाल रामानंद सिंह ने डिसकस थ्रो में 49.01 मीटर की दूरी फेक कर झारखंड के लिए कांस्य पदक जीता।
इस जीत पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा की जिला के मेंटर कोच आलोक कुमार और कोच दीपक की लगातार मेहनत का परिणाम है अभी कई और परिणाम आना है। बस देखते जाइए आगे क्या क्या होता है, पहले भी मैंने कहा की खिलाड़ी प्रतिभा दिखाए खवाड़े आपके लिए हमेशा खड़ा है किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे।
पिछले दिनों जिला के प्रतिभावान जेवलिन थ्रोअर विष्णु मुर्मू को अध्यक्ष ने 2 जेवलिन, प्रोटीन डाइट और स्पाइक अपने निजी खर्च पर उपलब्ध कराया
बताते चले की रामानंद सिंह अभी फिलहाल भारतीय सेना में कार्यरत है और वो लगातार पसीना बहा रहें है । पहले भी झारखंड के लिए ईस्ट जोन में मेडल ला चुके है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर ये इनका पहला मेडल है ।
जिला एथलेटिक्स संघ देवघर के प्लानिंग कमीशन चेयरमैन आशीष झा ने कहा की ने कहा की अभी तो नापी है सिर्फ मुट्ठी भर जमीन, अभी तो नापने के लिए सारा आसमान बाकी है। कई योद्धा कई कोच के देख रेख में तराशे जा रहे है आने वाला समय देवघर जिला के खिलाड़ी झारखंड के लिए मेडल लेकर आएंगे और भारत के लिए भी खेलेंगे ।
सचिव मनोज मिश्र ने आह्वान किया की जिला स्तर चैंपियनशिप में जिला के खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और अपना प्रतिभा दिखाए संघ आपको उचित प्लेटफॉर्म मुहैया करवाएगा।
इस उपलब्धि के लिए झारखंड एथलेटिक्स संघ के प्लानिंग कमीशन चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड एथेलेटिक्स के अध्यक्ष सीडी सिंह, आशु भाटिया, सरोज यादव, रणवीर सिंह, अजय कुमार नायक, वरुण कुमार, डॉ अमित प्रसाद, दीपक, मनीष भारद्वाज, नीतीश सिंह राजपूत, प्रभाकर शांडिल्य, लाली, गौरव कुमार, चंदन , प्रमोद कुमार, सैफ, राहुल, रजनी इत्यादि ने बधाई दी।