भीबीडी कार्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
देवघर: बिनोद कुमार, क्षेत्रीय कार्यकर्ता, फाइलेरिया नियंत्रण इकाई का दिनांक 31.03.2025 को सेवानिवृत्ति के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन आज दिनांक 05.04.2025 को जिला भीबीडी कार्यालय, देवघर के कार्यालय कक्ष में अपराह्न 2 बजे से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में तथा जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ संचयन एवं जिला भीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर फाइलेरिया नियंत्रण इकाई, देवघर के लिपिक श्री परिमल कुमार दास, एसीएमओ कार्यालय के लिपिक ऋषि राज भास्कर, किट संग्रहकर्ता अमित कुमार, डीईओ कांग्रेस मंडल, एमपीडब्ल्यू राकेश कुमार, फाइलेरिया नियंत्रण इकाई के क्षेत्रीय कार्यकर्ता चंदेश्वर रविदास, डेगन यादव, राजकिशोर दास के अलावे विभिन्न प्रखंडों से आए हुए एमटीएस, एस.आई, एस.डब्लू सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
उपस्थित सभी गण्यमान्य ने विनोद कुमार को फूलों की माला पहनकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए इन्हें अंग वस्त्र, अटैची, छाता, टॉर्च, स्मृति चिन्ह एवं मिठाई आदि उपहार स्वरूप भेंट देने के साथ इनके सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन को शांतिपूर्वक सुखमय और पूर्ण स्वस्थता के साथ दीर्घायु रहने की मंगल कामना किये। श्री कुमार ने वर्ष 1986 में क्षेत्रीय कार्यकर्ता के रूप में फाइलेरिया नियंत्रण इकाई, देवघर में अपना पहला योगदान दिया तथा वर्ष 2007 से 2024 तक सदर अस्पताल, देवघर में आगंतुक मरीजों का निबंधन का प्रभाव संभाला तथा बीच-बीच में फाइलेरिया रोधी निरोधात्मक कार्य में भी अपना बहुमूल्य व सराहनीय सहयोग दिया। इस दौरान उनके द्वारा हाइड्रोसील रोगियों का सुलभ ऑपरेशन करने में सराहनीय सहयोग का उपस्थित पदाधिकारीगण द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। साथ ही इनके 39 वर्षों के कार्यकाल को पूरी कर्मठता पूर्वक एवं लगन से कार्य करने के साथ सरल, शांत और सादा जीवन जीने की कला को अन्य कर्मचारियों के बीच साझा करते हुए सबका मनोबल बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया गया। श्री कुमार क्षेत्रीय कार्यकर्ता होने के साथ-साथ एक अच्छे फिजियोथैरेपिस्ट भी हैं, जिसे अपने जीवन में जारी रखते हुए अन्य लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के साथ-साथ अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देने और निरोग बने रहने के लिए योग आदि करते रहने का सलाह दिया गया।
अंत में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा इन्हें आस्वस्त किया गया कि इनकी जो भी सेवानिवृत्ति लाभ मिलना है उसे विभाग द्वारा जल्द से जल्द इनके खाते में भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ जिला भीबीडी पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।