ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर में जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
आज बाबा बैजनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वी आईपी चौक स्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर छात्रों को जानकारी के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई छात्राओं ने भाग लिया। क्विज में विभिन्न प्रकार से पुरस्कार के रूप में सामग्री भी बांटी गई जो संस्था को डाबर कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोना पंडित ,द्वितीय स्थान सुमित्रा सोरेन तथा तृतीय स्थान आरती हांसदा को प्राप्त हुआ भाग लेने वाले अन्य छात्राओं में शिवांगी राज, प्रमिला एवं रिशिता दास को भी संस्था के सचिव डॉ मनोज कौशिक ने विभिन्न इम्यूनिटी बुस्टर एवं अन्य उपयोगी सामग्री देकर पुरस्कृत किया और उन्होंने कहा कि देश प्रेम की भावना को जागृत रखने के लिए और बढ़ाने के लिए जलियांवाला बाग कांड का बदला सरदार उधम सिंह ने लिया था। ऐसे देश प्रेमी को बार-बार नमन एवं श्रद्धांजलि देता हूं और सभी लोगों को यह जानना भी जरूरी है ताकि हमारे देश में देश प्रेम की भावना छात्रों के बीच जागृत हो, इस तरह का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।
संवाददाता: अजय संतोषी