संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर स्वच्छता अभियान
भारतीय जनता पार्टी संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के पास स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की एवं जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर चौक पर अंबेडकर जी की प्रतिमा के पास कैंडल जलाकर उनको नमन किया गया।
जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय ने कहा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर हम लोग उनके प्रतिमा के पास कैंडल जलाकर उनको नमन किया। इसके पूर्व सुबह में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई किया गया। साथ ही साथ उन्होंने कहा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताएं मार्ग पर एक-एक कार्यकर्ता चले एवं उनके उद्देश्यों को पूरा करें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया, जिला कोषाध्यक्ष विनय चंद्रवंशी, कार्यालय मंत्री धनंजय तिवारी, सिमरा मंडल अध्यक्ष विष्णु रावत, मंत्री जूनियर बाबूलाल मरांडी, पूर्व डिप्टी मेयर नीतू देवी, सोना धारी झा, बम बम दुबे, भुषण सोनी, सौरभ सुमन, सौरभ पाठक, जय मिश्रा, राहुल चौधरी, रमेश राय, शैलेश कुमार, मीणा झा, पवन पांडे, दशरथ दास, सुमन यादव, प्रमोद राय एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे।