मन्नत पूरी करने वाले रावणेश्वर बाबा बैद्यनाथ
बाबा बैद्यनाथ के दर पर पहुंचें क्रिकेटर ईशान किशन के परिजन, बाबा ने पूरी की मन्नत
बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर अवस्थित शिवालय अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा और शक्तियों के लिए जाना जाता है, जहां श्रद्धालु अपनी मुरादें लेकर आते हैं और भगवान से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करते हैं।
मान्यता के अनुसार बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने से श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी होती हैं। इसलिए लोग अपनी व्यक्तिगत समस्याओं, स्वास्थ्य, धन, और परिवार की सुख-शांति के लिए भगवान की आराधना करते हैं और बाबा बैद्यनाथ उनकी मनोकामना पूरी भी करते हैं।
ऐसा ही एक वाक्या तब हुआ जब क्रिकेटर ईशान किशन के परिवारजन ने दिनांक 21.04.25 (सोमवार) को बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी। और बस… पूजा समाप्त होते ही उनके फोन की घंटी घनघना उठी।
फोन रिसीव करते ही उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें पता चला कि बाबा ने उनकी वो मुराद पूरी कर दी है जिसके लिए वह सपरिवार औरंगाबाद (बिहार) से बाबा के मंदिर पहुंचे हैं।
परिवार के अन्य जनों के पूछने पर उन्होंने भरे गले से सिर्फ इतना ही कहा- “ईशान को बीसीसीआइ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया है।”
ज्ञात हो कि टीम इंडिया व बीसीसीआइ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद क्रिकेटर ईशान किशन का पूरा परिवार ईशान के करियर को लेकर चिंतित था। इसलिए सभी ईशान के सफलता की कामना लेकर बाबा के दरबार पंहुचे थे।
इस सुखद सूचना के बाद सबसे पहले ईशान के पिता ई. प्रणव कुमार पाण्डेय ने अपने रिश्तेदार जरुआडीह, देवघर अवस्थित क्रैयोंस प्ले स्कूल के निदेशक राजीव रंजन (ईशान किशन के फुफेरे भाई) को सूचना दी। और सभी भोलेनाथ का आभार प्रकट करने फ़ौजदारी बाबा बासुकीनाथ के लिए निकल पड़े। साथ में ईशान की माँ सुचित्रा सिंह, मामी मणि शर्मा, समृद्धि शर्मा, साम्राज्य कुमार आदि भी थे।
रास्ते में ही ईशान के माता-पिता की व्यग्रता देख राजीव रंजन ने उन्हें बाबा बैद्यनाथ का प्रतीकात्मक चिन्ह (पवित्र बाबा मंदिर का मॉडल) अपने घर में रखने की सलाह दी ताकि रावणेश्वर बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद पुरे परिवार पर हमेशा बना रहे।

SP Creation द्वारा निर्मित बाबा बैद्यनाथ मंदिर के मॉडल ग्रहण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ईशान के पिता प्रणव कुमार पाण्डेय ने बताया कि बीसीसीआइ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद उनका पूरा परिवार ईशान के करियर को लेकर चिंतित था। इस दौरान आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए चयनित होने पर थोड़ी राहत महसूस हुई। आइपीएल में ईशान ने सेंचुरी लगाकर शुरुआत भी अच्छी की, मगर उसके बाद के मैचों में उसका लय बिगड़ने लगा। जिससे हमलोग फिर से चिंतित हो गये थे। इसीलिए हम बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंचे और बेटे की सफलता की कामना की है, और बाबा ने हमारी मन्नत सुन ली।
ईशान की माँ सुचित्रा सिंह ने कहा कि बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद उन्हें बाबा की कृपा से पुत्र की कामयाबी का संदेश मिला।
वहीं क्रैयोंस पब्लिक स्कूल के निदेशक ईशान के फुफेरे भाई राजीव रंजन ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजरी लगाना और पूजा करने के तुरंत बाद मन्नत पूरी होने का संदेश मिलना अपने आप में अद्भुत घटना और भोलेनाथ के जागृत होने का सबूत है।