SKMU: शीघ्रता से आयोजित हो प्रायोगिक परीक्षाएं
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के परीक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर-3 की प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन हेतु बुधवार को सभी संबंधित विभागाध्यक्षों और कॉलेज प्राचार्यों को पत्र भेजा है। इस पत्र में निर्देश दिया गया है कि सेमेस्टर-3 की परीक्षा के पश्चात जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित हैं, उन्हें शीघ्रता से आयोजित कर उनके अंक परीक्षा विभाग को प्रेषित किए जाएं।
परीक्षा ओएसडी डॉ. इंद्रनील मंडल ने बताया कि परीक्षा विभाग परीक्षा संपन्न होने के 15-20 दिनों के भीतर परिणाम जारी करने का प्रयास करता है। इसलिए, प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के लिए पहले ही निर्देश भेजे गए हैं ताकि परिणाम समय पर घोषित किए जा सकें।