दुमका (शहर परिक्रमा)

SKMU: स्नातकोत्तर नामांकन प्रक्रिया संपन्न

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका (एसकेएमयू) में सत्र 2024-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) नामांकन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। इस सत्र में कुल 4,102 छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों और कॉलेजों में प्रवेश लिया है। इनमें से सबसे अधिक नामांकन विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में 1,593, साहेबगंज कॉलेज में 1,122, देवघर कॉलेज में 869, गोड्डा कॉलेज में 428, और ए.एस. कॉलेज में 90 छात्रों का हुआ है।
पूरे विवि के सभी पीजी केंद्रों में विषयवार नामांकन की बात करें तो हिंदी में 661, इतिहास में 491, अर्थशास्त्र में 424, राजनीति विज्ञान में 407, जूलॉजी में 315, अंग्रेजी में 299, गणित में 269, संथाली में 233, भौतिकी में 198, भूगोल में 195, वाणिज्य में 139, और रसायनशास्त्र में 132 छात्रों ने प्रवेश लिया है। वहीं, सबसे कम नामांकन बंगला में 5, भूविज्ञान में 7, दर्शनशास्त्र में 8, उर्दू में 13, संथाल संस्कृति में 27, संस्कृत में 35, समाजशास्त्र में 54, मनोविज्ञान में 71, और बॉटनी में 76 छात्रों का हुआ है।
इस वर्ष स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों एमबीए और एमसीए में भी पिछले वर्ष की तुलना में अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है, जिसमें एमबीए में 19 और एमसीए में 27 छात्रों का नामांकन हुआ है।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में पीजी नामांकन प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हुई थी और अब जाकर संपन्न हुई है। इस बीच, विश्वविद्यालय ने दो बार ऑनलाइन आवेदन के लिए चांसलर पोर्टल खोला और कई बार दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया का विस्तार किया। हालांकि, अब भी विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए छूटे हुए छात्र कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं।
विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. जयनेंद्र यादव ने कहा कि लंबी नामांकन प्रक्रिया के कारण कक्षाएं देर से प्रारंभ होती हैं, जिससे सत्र विलंबित हो जाता है। इसलिए, विश्वविद्यालय हर संभव प्रयास कर रहा है कि नामांकन प्रक्रिया को कम दिनों में संपन्न किया जाए।

संवाददाता: आलोक रंजन