दुमका (शहर परिक्रमा)

जिले में पोषण पखवाड़ा शुरू

दुमका: जिले में पोषण पखवाड़ा की शुरूआत को लेकर उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कई कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

पोषण पखवाड़ा के तहत् बुधवार को विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं सहित अन्य को सही पोषण की शपथ दिलाई।उप विकास आयुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि पोषण पखवाड़ा के तहत 22 अप्रैल2025 तक निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन पूरे जिले में किया जयेगा।

संवाददाता: आलोक रंजन