दुमका (शहर परिक्रमा)

एसकेएमयू में पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा शुरू

दुमका+ सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में शनिवार से पीजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा शुरू हो गई। यह परीक्षा 5 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 4000 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने सभी विषयों को दो समूहों में बांटा है। ग्रुप ‘ए’ में हिंदी, भूगोल, बॉटनी, रसायन शास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य, बंगाली, संस्कृत, फारसी, भूविज्ञान और संथाली जैसे विषय शामिल हैं, जबकि ग्रुप ‘बी’ में इतिहास, राजनीति शास्त्र, जूलॉजी, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, उर्दू और भौतिकी के विषय रखे गए हैं।
शनिवार को ग्रुप ‘ए’ के विषयों का पेपर-9 ओपन इलेक्टिव की परीक्षा हुई। सोमवार को ग्रुप ‘बी’ के विषयों का पेपर-9 ओपन इलेक्टिव की परीक्षा होगी।
परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लेने कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह व विवि के वित्त सलाहकार बृजनंदन ठाकुर विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचे। कुलपति ने केंद्र अध्यक्ष डॉ सुशील टुडू को निर्देश दिए कि परीक्षा कदाचार मुक्त हो और सभी सुविधाएं सही ढंग से उपलब्ध हों, जैसे ठंडा पानी और लगातार बिजली आपूर्ति आदि। विवि कैंपस के परीक्षा केंद्राध्यक्ष डॉ. सुशील टुडू ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक और कदाचार मुक्त तरीके से हुई। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जयकुमार साह ने भी सभी चारों केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न होने की जानकारी दी।

संवाददाता: आलोक रंजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *