देवघर (शहर परिक्रमा)

डिवाइन पब्लिक स्कूल में स्थापना दिवस पर पूजा का आयोजन

डिवाइन पब्लिक स्कूल के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति रही। पूजा के बाद बच्चों व शिक्षकों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। विद्यालय की सचिव ममता किरण ने कहा कि आज का दिन हमारे विद्यालय के लिए बहुत खास है क्यूंकि आज ही के दिन हमारे विद्यालय की स्थापना हुई थी और तब से लेकर अब तक के निरंतर प्रयासों से ही आज हमारे विद्यालय को शिक्षा के अलावे भी खेल कूद व अन्य कई क्षेत्रों में विशेष पहचान प्राप्त हुई है।

उन्होंने कहा की आज का दिन हमारे विद्यालय की वर्षगांठ का प्रतीक है तथा कई आशा निराशाओं का गवाह है। जैसे कई बार एक विद्यार्थी बार बार असफल होने के बाद भी सफल हो जाता है वैसे ही विद्यालय ने भी अपनी स्थापना से अब तक कई असफलताओं को पराजित कर आज सीबीएसई से 10+2 तक की मान्यता प्राप्त करने और कई नेशनल अवार्ड जितने तक का सफर तय किया है। जिसके लिए सचिव ने सभी शिक्षकों व कर्मियों को धन्यवाद कहा जिन्होंने विद्यालय को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है तथा आगे भी उनसे सहयोग की आशा जताई है। सचिव ने विद्यालय से जुड़ने वाले नए शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय का संक्षिप्त परिचय कराते हुए विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया तथा भविष्य की योजनाओं को लेकर सभी शिक्षकों के साथ चर्चा की गई।

इस अवसर पर विद्यालय की सचिव ममता किरण ने कहा कि यह दिन हमारे समृद्ध इतिहास की याद दिलाता है तथा इस दिन को हम अपने मूल्यों और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के दृष्टिकोण से उन्नत करने की कामना करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को ज्ञान, शिक्षा और संस्कृति के प्रतीक डिवाइन पब्लिक स्कूल की तरफ से स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।