देवघर (शहर परिक्रमा)

मारवाड़ी सदन का भूमि पूजन आज

देवघर: मारवाड़ी सदन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्माण होने वाले मारवाड़ी सदन का आज सोमवार को जैन मंदिर के पास शिवनाथ राय रोड स्थित मारवाड़ी युवा मंच भवन में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी भवन निर्माण समिति के मीडिया प्रभारी पवन टमकोरिया ने दी।

श्री टमकोरिया के अनुसार पूजन कार्यक्रम का आयोजन सुबह 9:30 बजे किया जाएगा जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका का निर्वहन बहादुर सिंह कोठारी करेंगे।

श्री टमकोरिया ने बताया कि इस भवन का उपयोग सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक सर्राफ, ज्ञानेश तुलस्यान, पवन केजरीवाल, श्रवण भतवाल, बहादुर कोठारी, नरेश गुप्ता, विमल नेवर, प्रमोद बाजला, अशोक डालमिया, हरिश तोलासरिया सहित अन्य जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *