SKMU ने किया बीएड शिक्षकों की नियुक्ति का परिणाम घोषित
दुमका: सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका ने शुक्रवार को बीएड विभाग के लिए सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया का परिणाम घोषित कर दिया। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय के पाँच अंगीभूत महाविद्यालयों – एसपी कॉलेज दुमका, एएस कॉलेज देवघर, गोड्डा कॉलेज, पाकुड़ कॉलेज और साहेबगंज कॉलेज में की जानी थी। विश्वविद्यालय द्वारा 5 मार्च को 40 अस्थायी सहायक प्राध्यापक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए लगभग 320 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के मानकों के अनुसार लगभग 150 अभ्यर्थी पात्र पाए गए।
योग्य अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 15, 16 और 17 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किए गए, जिनमें बाह्य विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति रही। साक्षात्कार के बाद कुल 33 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जबकि 7 पद योग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण रिक्त रह गए। सबसे अधिक रिक्तियाँ एसटी श्रेणी में रहा।
विषयवार चयन विवरण इस प्रकार है:
पर्सपेक्टिव इन एजुकेशन – 11
फाइन आर्ट – 2
हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन – 2
पेडागोजी भाषा – 6
पेडागोजी गणित – 5
पेडागोजी विज्ञान – 3
पेडागोजी सामाजिक विज्ञान – 3
परफॉर्मिंग आर्ट – 1
कॉलेजवार नियुक्ति इस प्रकार हुई है:
एसपी कॉलेज, दुमका – 6 शिक्षक
एएस कॉलेज, देवघर – 3 शिक्षक
गोड्डा कॉलेज – 8 शिक्षक
पाकुड़ कॉलेज – 10 शिक्षक
साहेबगंज कॉलेज – 6 शिक्षक
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी चयनित शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे 10 कार्यदिवस के भीतर संबंधित महाविद्यालय में योगदान दें। रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार को 4 बजे विवि के कुलपति कक्ष में की गई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, सीसीडीसी डॉ. अब्दुस सत्तार, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास आदि उपस्थित थे। कुलपति प्रो. सिंह ने नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता और समयबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि इससे विश्वविद्यालय में अध्ययनरत बीएड छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने कम समय में योग्य और प्रतिभाशाली शिक्षकों का चयन किया है, जिससे शिक्षा का स्तर बेहतर होगा। वहीं, कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि कुलपति की सक्रियता और नेतृत्व में यह पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन नियुक्तियों से बीएड महाविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल और सशक्त होगा, जिससे छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा।
इन अभियार्थयों का हुआ चयन:
विशाखा कुमारी, सुनील कुमार, सत्यार्थ गौतम, डॉ. देबाशीष मंडल, पूनम कुमारी, आसिष कुमार भारती,डॉ. हरीश कुमार पांडेय, अनुजा कुमारी, डॉ.विभा कुमारी, डॉ. जय शंकर सिंह,कुलदीप दास, डॉ. सुनीता कुमारी, सुनील कुमार गुप्ता, ऋतु सुंडी, हरिपद महतो,डॉ. अर्पित सुमन टोप्पो, नीलिमा तिर्की, स्नेहलता खालको, मनोज कुमार, प्रीतम अविनाश, डॉ. अपर्णा झा, अंकिता केरकेट्टा, डॉ. लीलावती कुमारी, डॉ. अंजू पंडित, डॉ.फेडरिक केरकेट्टा, डॉ.शशि कुमारी तिर्की, अंशु बाला, महमद असदुल्लाह, कुलदीप कुमार पासवान, कविता कुमारी, चंदर्ज्ञान तिर्की, रेबिका सोरेन, अशोक कुमार किस्कू।
संवाददाता: आलोक रंजन