देवघर (शहर परिक्रमा)

बाबा बैधनाथ क्षत्रिय संघ ने मनाया भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जिन्हें भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, कि 134 वी जयंती पर आज देवघर के अंबेडकर चौक पर बाबा बैधनाथ क्षत्रिय संघ की ओर से उनकी जयंती पर उनको माल्यार्पण कर मनाया गया। संघ के लोगों ने बाबा साहब के विचारों और आदर्शों को अपने बीच साझा किया और उनको पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान निर्माता के 32 डिग्रीयों पर चर्चा की गई और यह कहा गया कि उस समय में जिस समय जाति-पाति की भिन्नता चरम सीमा पर थी उसे समय उन्होंने उच्चतम डिग्री लेकर भारत रत्न जैसे उपाधि को प्राप्त किया और देश के कानून मंत्री और राष्ट्र संविधान निर्माता कहे गए। बाबा साहब ने धर्म के नाम पर विभाजन और धर्म की राजनीति से दूर हटकर बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था और उन्होंने अपना सरनेम अपने गुरु के नाम से अंबेडकर रखा था।
आज के इस कार्यक्रम में शशि शेखर सिंह, सत्यजीत सिंह, संजय सिंह, डॉ कमल किशोर सिंह, डॉ राजेश राज, डॉ राजीव रंजन सिंह, डॉ कमल किशोर सिंह, डॉ अभय कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, निलेश सिंह, पंकज सिंह भदौरिया के साथ साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।

संवाददाता: अजय संतोषी