देवघर (शहर परिक्रमा)

शीतला माता की वार्षिक नगर पूजा कल, सभी तैयारी पुरी

श्री श्री शीतला माता की वार्षिक नगर पूजा एव नगर कुमारी भोजन कल दिनांक 15.4.2025 दिन मंगलवार को है l
इसके लिए आज शाम ढोल बाजा के साथ वैदिक विधि से माता की डगर पूजा एव देवी निमंत्रण संध्या 7:00 बजे होगी l
इसकी तैयारी समिति द्वारा पूरी कर ली गई है इसके लिए माता के मंदिर को आकर्षण विद्युत सज्जा एव फूलों से सुसज्जित किया गया है मंदिर में आने जाने वाले सभी मार्गो को सुंदर रोशनी से साज सज्जा किया गया है l

संवाददाता: अजय संतोषी